‘अमेरिका के राष्ट्रपति जब सफर करते हैं तो दुनिया ठहर जाती है’, बीबीसी रिपोर्टर ने कही थी ये बात

1 min read

[ad_1]

Joe Biden India Visit: दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका को ही माना जाता है, यही वजह है कि इस देश के राष्ट्रपति को खास तरह की सुविधाएं और सबसे ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. राष्ट्रपति की अपने देश या फिर विदेश में ऐसी सुरक्षा होती है कि उसे भेद पाना लगभग नामुमकिन होता है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं और अब तमाम एजेंसियां और पुलिस अलर्ट पर है. 

सुरक्षा को लेकर खास तैयारी
यूएस के राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए होने वाली तैयारियों की वजह से ही बीबीसी की व्हाइट हाउस रिपोर्टर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि ‘अमेरिका के राष्ट्रपति जब सफर करते हैं तो दुनिया ठहर जाती है’… इसमें रिपोर्टर ने बताया था कि कैसे जब अमेरिका का कोई राष्ट्रपति अपने दौरे पर निकलता है तो उसके लिए टॉप क्लास सिक्योरिटी इंतजाम किए जाते हैं. इसके अलावा कई किताबों में भी सीक्रेट सर्विस के उन एजेंट्स के इंटरव्यू का जिक्र मिलता है, जो राष्ट्रपति की सुरक्षा में रहे थे. 

सीक्रेट सर्विस को जिम्मेदारी
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिकी सीक्रेट सर्विस को दी गई है. सुरक्षा को लेकर कई ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जाता है. सीक्रेट सर्विस के खास लोगों को ही इनकी जानकारी होती है. किसी भी हालत में प्रेसिडेंट को सेफ एक्जिट देना ही इन एजेंट्स की जिम्मेदारी होती है, इसके लिए पहले से ही पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया जाता है. 

भारत में भी बाइडेन के दौरे से कई दिन पहले अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के लोग पहुंच गए थे, जिन्होंने बाइडेन की सुरक्षा तैयारियों का पूरी तरह से जायजा लिया. भारत आने पर बाइडेन के साथ सैकड़ों की संख्या में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स मौजूद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें – Joe Biden India Visit: ओबामा और ट्रंप की तरह क्या जो बाइडेन के लिए भी प्रोटोकॉल तोड़ेंगे पीएम मोदी?

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author