इस राज्य की सरकार पपीते की खेती पर दे रही 45 हजार रुपये, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

1 min read

[ad_1]

Papaya Farming: किसानों को लाभ देने के लिए केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों की सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई रही हैं. बिहार सरकार की तरफ से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीता की खेती करने वाले किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है.

बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीता की खेती के लिए किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है. राज्य सरकार पपीते की खेती के लिए इकाई लागत 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तय की गई है. जिस पर किसानों को 45,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. जिसका मतलब ये है कि किसानों को एक हेक्टेयर में पपीता की खेती करने के लिए केवल 15 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे.

कई तरह के रोगों से होता बचाव

बता दें कि पपीते (Papaya) में विटामिन ए की ज्यादा मात्रा होती है. पपीते में विटामिन सी भी पाया जाता है. इसके अलावा पपीते में अधिकांश मात्रा में प्रोटीन, फास्फोरस,  कार्बोहाइड्रेट कैल्शियम, आयरन आदि पाया जाता है. पपीता कई प्रकार के रोगों से बचाव करता है.

कैसे करें अप्लाई

यदि आप बिहार के किसान हैं व पपीते की खेती करने के इच्छुक हैं तो आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीते की खेती पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. जिसके लिए किसान अधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए उद्यान विभाग में संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इस राज्य के किसानों को होगा फायदा



[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author