एमपी चुनावे के लिए AAP ने किया 10 उम्मीदवारों का एलान, जानें पहली लिस्ट में किनके नाम

1 min read

[ad_1]

MP AAP Candidate First List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में सेवढ़ा से संजय दुबे, गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार, हुजूर से डॉ. रवि कांत द्विवेदी, दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय को आप उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके साथ ही, पेटलावद से कोमल दामोर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, सिरमौर सीट से सरिता पाण्डेय, सिरौंज से आईएस मौर्य, चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्रा और महाराजपुर से राम जी पटेल को उम्मीदवार चुना गया है.

यहां देखें मध्य प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट-

इन 10 सीटों पर मौजूदा विधायकों के नाम
सेवढ़ा सीट पर मौजूदा विधायक कांग्रेस के घनश्याम सिंह हैं.
गोविन्दपुरा सीट से बीजेपी की कृष्णा गौर विधायक हैं.
हुजूर सीट से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा विधायक हैं.
दिमनी सीट से कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर विधायक हैं.
मुरैना से कांग्रेस के राकेश मावई विधायक हैं. 
पेटलावद सीट से कांग्रेस के वालसिंह मैड़ा विधायक हैं.
सिरमौर से बीजेपी के दिव्यराज सिंह विधायक हैं.
सिरोंज सीट से बीजेपी के उमाकांत शर्मा विधायक हैं.
चुरहट से बीजेपी के शरदेंदु तिवारी विधायक हैं.
महाराजपुर से कांग्रेस के नीरिज विनोद दीक्षित विधायक हैं.

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, उनमें पांच सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी और पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस साल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतर कर अपनी किस्मत आजमाने वाली है. दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने के बाद अब छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान पर आम आदमी पार्टी की नजर है. ऐसे में मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दी बड़ी राहत, बारिश के अभाव में फसल खराब होने पर मिलेगी ये मदद

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author