एशिया कप पर कोरोना वायरस की वजह से खतरा मंडराया, श्रीलंकाई टीम पर टूटा नए वेरिएंट का कहर

1 min read

[ad_1]

पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. लेकिन एशिया कप पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. एशिया कप पर संकट के बादल मंडराने की वजह कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बना है. एशिया कप की शुरुआत से ठीक पहले मेजबान श्रीलंकाई टीम कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. श्रीलंकाई खिलाड़ी अविष्का फर्नान्डो और विकेटकीपर कुसला परेरा का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये खिलाड़ी एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है.

श्रीलंका की टीम को इससे पहले भी बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर हसरंगा का एशिया कप से बाहर होना लगभग तय है. हाल ही में खेली गई लंका प्रीमियर लीग के दौरान हसरंगा चोटिल हो गए थे. हालांकि चोट के बावजूद हसरंगा ने खेलना जारी रखा और कमाल का प्रदर्शन किया. हसरंगा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. लेकिन अब हसरंगा की चोट गंभीर हो गई है. एक या दो दिन में हसरंगा के टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी मिल सकती है.

श्रीलंका को मेजबानी का अधिकार भी आखिरी वक्त में ही मिला है. इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था. लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में टीम भेजने से इंकार कर दिया. इसके बाद काफी समय तक मेजबानी को लेकर विवाद चलता रहा. हालांकि बाद में पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को मेजबानी का अधिकार दिया गया. टूर्नामेंट के पांच मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैचों का आयोजन श्रीलंका में होना है. टीम इंडिया पाकिस्तान की धरती पर एक भी मैच नहीं खेलेगी. फाइनल मैच भी श्रीलंका में ही खेला जाना है.

 

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author