एशिया कप से पहले अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान का सरेंडर, 201 पर ऑलआउट हुई पूरी टीम

1 min read

[ad_1]

Afghanistan vs Pakistan, 1st ODI: 2023 एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले वनडे में अफगानिस्तान के गेंदबाजों का बोलबाला दिखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतकी पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. 

अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम महज 47.1 ओवर में 201 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर इमाम उल हक ने बनाए. इमाम ने 94 गेंदों में दो चौकों की मदद से 61 रनों की जुझारू पारी खेली. इसके अलावा शादाब खान ने 39 और इफ्तिखार अहमद ने 30 रन बनाए. 

अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर ढेर

इससे पहले अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर ढेर हो गया. फखर जमान 02, बाबर आजम 00, आगा सलमान 07 और मोहम्मद रिजवान 21 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान ने सिर्फ 62 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 112 पर पाक की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. 

अफगानिस्तान के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एक विकेट चटकाया. उन्होंने फखर जमान को पवेलियन भेजा. इसके बाद अलावा तीन विकेट ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने लिए. मुजीब ने बाबर और रिजवान के अलावा उसामा मीर को पवेलियन भेजा. 

मुजीब अुर रहमान ने जहां सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं मोहम्मद नबी और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले. इसके अलावा रहमत शाह और फजलहक फारूकी को एक-एक सफलता मिली. 

30 अगस्त को अपना पहला मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम 

बता दें कि 2023 एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच होस्ट पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, सोमवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने एशिया कप अभियान का आगाज करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के अलावा एशिया कप 2023 में कपल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. इन टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: टीम चयन के बाद कप्तान रोहित शर्मा से दिनेश कार्तिक ने पूछे कई तीखे सवाल! जानिए

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author