ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने की वजह सामने आई

1 min read

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs AUS:</strong> वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला सवालों के घेरे में हैं. वनडे सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले कोच राहुल द्रविड़ ने इन सवालों का जवाब देने की कोशिश की है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि वर्ल्ड कप के मद्देनज़र ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि तीसरे वनडे के लिए इन दोनों की टीम में वापसी होनी है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ”आराम देने का फैसला खिलाड़ियों से बात करके ही लिया गया है. टीम चाहती है कि वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होने चाहिए.”</p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आखिरी दो मैचों से आराम दिया गया. एशिया कप में हालांकि कप्तान रोहित शर्मा सभी मैचों के दौरान प्लेइंग 11 का हिस्सा बने. लेकिन विराट कोहली को फाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से आराम दिया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विराट और रोहित को लेकर सवाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का कम वनडे मैच खेलना सवाल उठाता है. विराट कोहली को दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर माना जाता है. इसके बावजूद इतने मैचों से विराट का बाहर रहना समझ से परे हैं. इतना ही नहीं पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक भी बार मैदान पर नहीं उतरे हैं. टी20 इंटरनेशनल में इन दोनों खिलाड़ियों को दोबारा मौका मिलेगा या नहीं इस पर भी सवालिया निशान कायम हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस बात की भी संभावना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और उनकी फिटनेस को देखते हुए अगला वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती. विराट कोहली भी दो महीने बाद 35 साल के हो जाएंगे और उनके भी अगले वर्ल्ड कप में खेलने की कोई संभावना नहीं है.</p>

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author