क्या प्लेन में बैन हो जाएंगे बच्चे, जानिए फ्लाइट में ओनली एडल्ट एरिया क्यों बनाया जा रहा

1 min read

[ad_1]

<p>इंसान अपनी सुविधानुसार तरह तरह की चीजों का अविष्कार करता रहता है. ऐसा ही कुछ अब प्लेन में सफर के लिए किया गया है. हालांकि, ये नियम अभी पूरी दुनिया में तो नहीं लागू है, लेकिन कुछ जगहों पर इसे लागू कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात कि इस नियम का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होने वाला है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं फ्लाइट में ओनली एडल्ट एरिया बनाने वाले नियम पर. चलिए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.</p>
<h3>क्या है ये ओनली एडल्ट एरिया?</h3>
<p>हाल ही में खबर आई कि एक टर्किश-डच एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट में एक ओनली एडल्ट जोन बनाने का फैसला किया है. ये जोन खास उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो बच्चों से होने वाले शोर से बचना चाहते हैं. यानी अगर आपको बच्चों का रोना और शोर शराबा नहीं पसंद तो आप ओनली एडल्ट वाले जोन अपनी टिकट करा सकते हैं. इस जोन में बच्चों की एंट्री पूरी तरह से बैन है. हालांकि, इस खास सुविधा के लिए आपको सामान्य टिकट प्राइज से थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है.</p>
<h3>कौन-कौन खरीद सकता है इस जोन के लिए टिकट</h3>
<p>इस जोन के लिए टिकट खरीदने के दो नियम हैं. पहला कि आपके साथ कोई बच्चा नहीं होना चाहिए. और दूसरा ये कि आपकी उम्र 16 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए. हालांकि, फिलहाल ये सुविधा सिर्फ एक एयरलाइंस के पास है. लेकिन अगर यहां ये सफल रहा तो उम्मीद है कि आने वाले समय में दूसरी एयरलाइंस भी इस तरह की सुविधा देना शुरू कर सकती हैं. अब सवाल उठता है कि कुछ घंटों की फ्लाइट होता है, क्या ऐसे में कोई थोड़ी देर बच्चों का शोर शराबा बर्दाश्त नहीं कर सकता. इस पर एयरलाइंस का तर्क है कि कई बार लोग प्लेन में बैठे-बैठे अपने जरूरी काम निपटा रहे होते हैं, या फिर कोई कहीं से थक कर आया होता है तो वह फ्लाइट में शांति से आराम करना चाहता है. ऐसे में जब बच्चों के रोने या उनके चीखने चिल्लाने से शोर मचता है तो ऐसे पैसेंजर्स को दिक्कत होती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/busiest-railway-station-most-trains-run-from-charbagh-station-in-india-travel-anywhere-in-country-2487494">Busiest Railway Station: भारत के इस स्टेशन से चलती है सबसे अधिक ट्रेन? बेफिक्र होकर कर सकते हैं कहीं का भी सफर</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author