क्यों ऑनलाइन आधे से कम रेट में मिल जाती हैं दवाएं, कारण यहां जानिए

1 min read

[ad_1]

<p>भारत में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री का मार्केट बहुत बड़ा है. फल, सब्जियां, राशन के बाद अब लोग घर बैठे दवाएं भी खूब मंगा रहे हैं. हालांकि, इसके कई नुकसान भी हैं. यही वजह है कि अब अब दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दे दिया है कि इस पर वो 8 हफ्ते के भीतर एक नीति तैयार करे. दरअसल, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की खंडपीठ ने इसे लेकर कहा कि ये मामला पांच साल से अदालत में लंबित है. इसलिए केंद्र सरकार को मामले में एक नीति लाने का आखिरी मौका दिया जा रहा है. चलिए अब आपको बताते हैं दवाओं के ऑनलाइन बिक्री से जुड़ी कुछ खास बातें.</p>
<h3>ऑनलाइन दवाएं मंगवाना कितना सेफ</h3>
<p>भारत में दवा बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो इनकी संख्या सैकड़ों में है. कुछ प्लेटफॉर्म्स आपको दवाएं तभी बेचते हैं, जब आपके पास किसी डॉक्टर का लिखित प्रिस्क्रिप्शन हो. लेकिन कई प्लेटफॉर्म्स हैं जो आपको बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के दवाएं उपलब्ध करा देते हैं. ऐसे में कई बार लोग अनजाने में ऐसी दवाएं मंगा लेते हैं, जो उनकी सेहत को खराब कर देती हैं. यहां तक कि ये दवाएं कई बार खतरनाक साबित हो जाती हैं. यही वजह है कि अब हाईकोर्ट ने इस पर केंद्र सरकार को एक नीति बनाने को कहा है.</p>
<h3>भारत में ई-फार्मेसी का मार्केट कितना बड़ा है</h3>
<p>नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में दवाओं का बाजार 2021 में 41 बिलियन यूएस डॉलर का था. इस मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दवाओं का बाजार है. 2024 तक इस बाजार के 65 बिलियन यूएस डॉलर होने का अनुमान है. वहीं ई-फार्मेसी की बात करें तो &nbsp;द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में ये 2500 करोड़ का बाजार था. वहीं 2027 तक इसमें सालाना 22.20 फीसदी की ग्रोथ हो सकती है. यानी 2022 से 2027 तक ई-फार्मेसी का बाजार भारत में 9000 करोड़ रुपये के आसपास का होगा.</p>
<h3>ऑनलाइन दवाएं सस्ती क्यों बिकती हैं?</h3>
<p>आपने देखा होगा कि मेडिकल स्टोर के मुकाबले ऑनलाइन दवाएं हमेशा सस्ती मिलती हैं. सबसे बड़ी बात कि डिलीवरी चार्ज के बाद भी दवाएं हमें ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन सस्ती मिलती हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. चलिए आपको बताते हैं. दरअसल, ऑनलाइन हम जो दवा मंगाते हैं उसमें बीच में कमीशन खाने वाले लोगों की संख्या कम हो जाती है. इसे ऐसे समझिए कि कोई दवा कंपनी से निकलती है फिर वो स्टेट लेवल के डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुंचती है फिर वो जिले वाले डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुंचती है, इसके बाद वो मेडिकल स्टोर्स तक पहुंचती है यही वजह है कि ऑफलाइन दवाएं हमें महंगी मिलती हैं. जबकि, ऑनलाइन दवाओं की बात करें तो ये कंपनी से निकल कर सीधें ई-फार्मेसी के स्टोर तक पहुंचती हैं और वहां से कस्टमर के घर पर. इसलिए ग्राहक को ई-फार्मेसी के जरिए दवाएं सस्ती मिलती हैं.</p>
<h3>एक्सपायरी डेट का भी है कनेक्शन</h3>
<p>ऑनलाइन दवाओं पर मिलने वाली भारी डिस्काउंट पर एक फैक्टर एक्सपायरी डेट का भी काम करता है. दरअसल, ई-फार्मेसी वाली कंपनियां उन दवाओं पर भारी छूट देती हैं, जिनकी एक्सपायरी डेट नज़दीक होती है. जैसे मान लीजिए कोई दवा दो या तीन हमीने में एक्सपायर होने वाली है तो कंपनी ऐसी दवाओं को बेहद सस्ते दरों पर ई-फार्मेसी प्लेटफॉर्म्स को बेच देती है. फिर ई-फार्मेसी प्लेटफॉर्म्स इन दवाओं पर भारी डिस्काउंट देकर उन्हें ग्राहकों को बेच देती हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/uttarakhand-tunnel-accident-know-about-most-terrible-tunnel-accident-ever-in-history-read-here-all-details-2538235">उत्तराखंड टनल हादसा: अभी नहीं निकल पाए 40 मजदूर… जानिए पहले कब-कब टनल में दफन हो चुकी हैं जिंदगियां</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author