गूगल पर भी चला शाहरुख खान का जादू, सर्च करते ही दिखेगा मैजिक

1 min read

[ad_1]

Jawan Google Search: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. वहीं फैंस को शाहरुख को बड़े पर्दे पर एक्शन करता देख पागल हुए जा रहे हैं. देसभर में फिल्म के सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं. वहीं अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 75 करोड़ का शानदार बिजनेस कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. शाहरुख के लिए फैंस की दीवानगी देखने लायक है. 

आलम कुछ ऐसा है कि लोगों के साथ-साथ अब इस फिल्म का जादू गूगल पर भी चल गया है. इस बात की जानकारी गूगल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. गूगल ने एक मजेदार अंदाज में इसे समझाया है.

गूगल पर चला जवान का जादू 
गूगल ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘बेकरार करके हमें यू ना जाइए, आपको हमारी कसम गूगल पर जवान सर्च कर आइए’. इसके बाद गूगल ने 4 स्टेप में समझाया है कि किस तरह से आप बॉलीवुड के बादशाह की आवाज सुन पाएंगे.

फॉलो करें ये 4 स्टेप

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर Jawan या फिर SRK लिखकर सर्च करना होगा .

इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक वॉकी-टॉकी आइकन नजर आएगा. इस आइकन पर क्लिक करें.

वहीं क्लिक करते ही शाहरुख की आवाज में आपको Ready सुनाई देगा.

वहीं जब आप इस आइकन पर बार-बार क्लिक करते जाएंगे तो आपको गूगल की तरफ से एक सरप्राइज मिलेगा.

बंगाल में खत्म हुई सनी देओल की फिल्म की कमाई
बता दें कि ‘जवान’ के तूफान के बीच सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर एकदम सुस्त हो गई हैं. 510 करोड़ के करीब का शानदार बिजनेस कर चुकी ‘गदर 2’ की कमाई में अचानक से भारी गिरावट आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 7 सितंबर से पहले ‘गदर 2’ के 122 शोज लगे हुए थे. लेकिन जवान के रिलीज होते ही गदर 2 के शोज में भारी गिरावट आई और अब गदर 2 के केवल 22 शोज ही बचे हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में सनी देओल की शाहरुख की जवान के आगे कितना टिक पाती है.



[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author