तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK गठबंधन में दरार, अन्नामलाई के बयान से नाराज NDA की अहम सहयोगी

1 min read

[ad_1]

AIADMK BJP Alliance: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तनातनी और बढ़ गई है. सोमवार (18 सितंबर) को AIADMK के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उसका बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं है और चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जाएगा.

वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार ने द्रविड़ नेता सी. एन. अन्नादुरई की आलोचना के लिए बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता दिवंगत मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. अन्नामलाई ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता सहित AIADMK नेताओं के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की थी.

बीजेपी क्या बोली?
के पलानीस्वामी की पार्टी एआईएडीएमके के बयान पर तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायण तिरुपति ने कहा कि वो सही कह रहे हैं. यहां कोई गठबंधन नहीं है. गठबंधन हमेशा दोतरफा होता है.

AIADMK ने क्या कुछ कहा?
पूर्व मंत्री ने बीजेपी और इसकी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अन्नामलाई अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं, हालांकि बीजेपी कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं. क्या हमें अपने नेताओं की आलोचना बर्दाश्त करनी चाहिए. बीजेपी यहां कदम नहीं रख सकती. आपको अपना वोट बैंक पता है. आप हमारी वजह से जाने जाते हैं.’’

जयकुमार ने कहा, ‘‘हम अब अपने और (नेताओं की आलोचना) बर्दाश्त नहीं कर सकते. जहां तक गठबंधन की बात है तो ऐसा नहीं है. भाजपा अन्नाद्रमुक के साथ नहीं है. इस संबंध में फैसला केवल चुनाव के दौरान ही हो सकता है. यह हमारा रुख है.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनकी निजी राय है, जयकुमार ने कहा, ‘‘क्या मैंने कभी आपसे उस हैसियत से बात की है? मैं केवल वही बात करता हूं जो पार्टी तय करती है.’’

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में खरगे ने लगाई टीएस सिंह देव को फटकार, फिर डिप्टी सीएम ने कहा, ‘सॉरी…’

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author