दिल्ली में थिएटर बंद होने पर भी ‘जवान’ को नहीं होगा नुकसान, ओनर ने कर दिया खुलासा

1 min read

[ad_1]

G20 Effects On Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज देखने को बन रहा है. एडवांस बुकिंग में ही फिल्म शानदार कमाई कर चुकी है. जहां देशभर में लोग जवान देख पाएंगे वहीं दिल्ली के लोगों को जवान देखने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल जी20  समिट के चलते दिल्ली में 3 दिन तक कई प्रतिबंध लगाए गए हैं जिसमें कुछ थिएटर बंद रहेंगे.

जी20 समिट की वजह से 8-10 सितंबर तक दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट ऑफिस तो बंद ही रहेंगे साथ कुछ सिनेमाघरों को बंद रखने का भी फैसला लिया गया है. इस पर थिएटर ओनर का रिएक्शन सामने आया है. उनका कहना है कि इससे फिल्म को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.

फिल्म को नहीं होगा कोई नुकसान
पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि जी20 समिट की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते मध्य दिल्ली के चार पीवीआर थिएटर, पीवीआर प्लाजा, रिवोली, ओडियन और ईसीएक्स चाणक्यपुरी बंद रहेंगे. हालांकि इससे फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि से सभी लगभग 2,000 सीटों वाले सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं.

पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन

शाहरुख खान की जवान पहले दिन शानदार कमाई करने वाली है. ये फिल्म ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान की जवान उनकी ही फिल्म पठान का रिकॉॉर्ड तोड़कर करीब 70 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

जवान की बात करें तो इसे एटली कुमार ने डायरेक्ट करने के साथ लिखा भी है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि लीड रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. ट्रेलर में फैंस को दीपिका की झलक दिख चुकी है. जिसके बाद से वह फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें: India Vs Bharat: ‘भारत’ का नाम बदलने की चर्चा के बीच तमिल एक्टर Vishnu Vishal ने उठाए सवाल, बोले- ‘ये देश की प्रगति में कैसे मदद करेगा?’

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author