नोएडा से लेकर पटना तक कई जगहों पर बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर का हाल

1 min read

[ad_1]

Petrol Diesel Price on 25 August 2023: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को शहरों और राज्यों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. कई जगहों पर कीमत कम हुई है तो कई जगह ईंधन के दाम में इजाफा भी दर्ज किया जा रहा है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो आज भी इसमें गिरावट का सिलसिला जारी है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.03 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और यह 79.03 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 0.10 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 83.28 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

इन बड़े शहरों में आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-

  • अहमदाबाद- पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये, डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 92.39 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • अजमेर- पेट्रोल 68 पैसे सस्ता होकर 108.20 रुपये, डीजल 61 पैसे सस्ता होकर 93.47 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • आगरा- पेट्रोल 53 पैसे महंगा होकर 96.71 रुपये, डीजल 51 पैसे सस्ता होकर 89.87 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • अमृतसर- पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 98.60 रुपये, डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 88.92 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • नोएडा- पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 96.72 रुपये, डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 89.89 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 96.89 रुपये, डीजल 23 पैसे महंगा होकर 89.77 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • लखनऊ- पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 96.61 रुपये, डीजल 4 पैसे महंगा होकर 89.80 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • पटना- पेट्रोल 2 पैसे सस्ता होकर 107.57 रुपये, डीजल 2 पैसे सस्ता होकर 94.34 रुपये लीटर मिल रहा है.

चार महानगरों में क्या है आज के पेट्रोल-डीजल के दाम-

  • नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम के कैसे करें चेक

सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों को घर बैठे केवल एक एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने की सुविधा देती है. HPCL के ग्राहक दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक अपने शहर के रेट्स पता करने के लिए < डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके कुछ मिनट के भीतर ही आपको मैसेज के जरिए नई कीमत का पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Paytm Block Deal: पेटीएम के शेयर में शुक्रवार को 2.70 फीसदी के डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव, प्रमोटर Antfin बेचेगी हिस्सेदारी

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author