नोएडा से लेकर प्रयागराज तक महंगा हुआ ईंधन, इतने बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम 

1 min read

[ad_1]

Petrol-Diesel Rates on 9th Sept 2023: तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह आज यानी शनिवार 9 सितंबर 2023 को सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. वहीं नई दिल्ली समेत कुछ जगहों पर पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. 

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बात करें तो सऊदी अरब और रूस के तेल उत्पादन को कम करने के फैसले से कच्चे तेल के दाम बढ़ोतरी पर कारोबार कर रहे हैं. डब्लूटीआई क्रूड तेल 87.23 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि ब्रेंट क्रूड तेल 90.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. 

चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 

नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर

कहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 96.77 रुपये लीटर और डीजल 89.94 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 96.57 रुपये लीटर और डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल का दाम 51 पैसा बढ़कर 97.17 रुपये और डीजल 50 पैसा बढ़कर 90.36 रुपये लीटर बिक रहा है. 

बिहार के पटना में पेट्रोल के दाम 8 पैसे घटकर 107.24 रुपये लीटर और डीजल 7 पैसे कम होकर 94.04 रुपये लीटर हो चुका है. राजस्थान के जैसलमेर में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 110.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

कैसे जाने अपने शहर के फ्यूल रेट्स 

अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जानने के लिए आप एसएमएस कर सकते हैं. अगर आप  HPCL के ग्राहक हैं तो HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

7th Pay Commission: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने इन सरकारी कर्मचारियों को दी सौगात, 4 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author