पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया दुख, कहा- ‘मां बाप की कमी कोई पूरी…’

1 min read

[ad_1]

Akshay Kumar Mourns On Pankaj Tripathi’s Father’s Demise: एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन हो गया है. 98 साल की उम्र में उनके पिता बनारस त्रिपाठी का देहांत हो गया जिसके बाद एक्टर और उनका परिवार सदमे में डूबा है. पिता के निधन की खबर सुनते ही पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के लिए रवाना हो गए हैं.

अक्षय कुमार ने पंकज के पिता के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए उनके पिता के आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. बता दें कि अक्षय और पंकज ने हाल ही में ओएमजी 2 में एक साथ काम किया था. दोनों ने फिल्म में लीड रोल निभाया है.

‘मां बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता’
अक्षय कुमार ने पंकज त्रिपाठी के निधन की खबर सुनने के बाद ट्विटर पर लिखा- ‘मेरे मित्र और सह कलाकार पंकज त्रिपाठी के पिताजी के देहांत के समाचार से बहुत दुख हुआ. मां बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता. प्रभु उनके पिताजी की आत्मा को अपने चरणों में जगह दें. ओम शांति.’

स्टेटमेंट जारी कर दी पिता के निधन की खबर
गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी और उनके परिवार की तरफ से एक ऑफशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए एक्टर के पिता के निधन की खबर दी गई थी. स्टेटमेंट लिखा है- ‘भारी मन से यह पुष्टि करनी पड़ रही है कि पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी अब नहीं रहे. उन्होंने 99 वर्ष का स्वस्थ जीवन जीया. उनका अंतिम संस्कार आज उनके करीबी परिवार के बीच किया जाएगा. पंकज त्रिपाठी इस समय गोपालगंज स्थित अपने गांव जा रहे हैं.’

पंकज को डॉक्टर बनाना चाहते थे पिता
पंकज त्रिपाठी अपने पिता के काफी करीब थे. पंकज ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग में करियर बनाए. वे उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे ताकि वे लोगों की सेवा करें. 

ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने करवाई दिव्यांग बच्चों के लिए फिल्म ‘Ghoomer’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, सैयामी खेर और आर बाल्की भी रहे मौजूद



[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author