बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात कर रहा था शख्स, चंद सेकंड में मौत के मुंह में चली गई जिंदगी-VIDEO

1 min read

[ad_1]

बाइक चलाते वक्त या ड्राइविंग करते वक्त अक्सर लोग फोन पर बात करते नजर आते हैं. हर साल कई लोग ड्राइविंग या राइडिंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. लेकिन फिर भी कुछ लोग इन घटनाओं से कोई सीख नहीं लेते और बार-बार ये लापरवाही करते नजर आते हैं. आपने अपने आसपास कई लोगों को सड़क पर ड्राइविंग करते वक्त या बाइक चलाते वक्त फोन पर लगे देखा होगा. अगर आप भी यही गलती करते हैं तो जरा इस वीडियो को देख लीजिए.

सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना कितना महंगा पड़ गया है. दरअसल ये शख्स कान में मोबाइल दबाए तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था और रोड पार करने की कोशिश में था. चूंकि उसने सीधे कान से फोन दबाया हुआ था, इसलिए उसे दाईं तरफ से आती ट्रक दिखाई नहीं दी. 

ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

उसे लगा कि रास्ता बिल्कुल साफ है और रोड पार किया जा सकता है. बस यही सोचकर शख्स ने फोन पर बात करते-करते बाइक दौड़ा दी. बस फिर क्या था, जैसे ही बाइक बीच रोड पर आई, तभी दाईं ओर से एक ट्रक भी आ गई. ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार ट्रक के पहिएं के नीचे आ गया. इस हादसे को पास से गुजर रहे दो बाइक सवारों ने देखा, जिसके बाद वो शख्स को बचाने के लिए तुरंत दौड़ पड़े. अब यह तो नहीं मालूम कि शख्स की जान बच पाई या नहीं. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि यह हादसा बहुत गंभीर था. 

आप कभी न करें ये गलती

इस वीडियो को देखकर तो आप यह समझ ही गए होंगे कि बाइक चलाते वक्त या ड्राइविंग करते वक्त फोन पर बात करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. आप भूलकर भी यह गलती कभी न करें. अगर आपको कोई जरूरी फोन रिसीव करना हो या किसी को कॉल करना हो तो रोड के किनारे बाइक या कार रोककर कॉल अटेंड करें.

ये भी पढ़ें: AC की हवा खा रहा था शख्स, तभी उसमें से निकल आया ‘जहरीला सांप’…और जिंदा चूहे को दबोचकर भागा, देखें ये खौफनाक Video   

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author