ये है धरती की सबसे जहरीली जगह, इंसान तो क्या जानवर भी जाने से डरते हैं

1 min read

[ad_1]

<p>दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां जाने से पहले इंसान सौ बार सोचते हैं. दरअसल, इस पृथ्वी पर जहां हर तरफ हरियाली और जीवन दिखाई देता है, वहीं दूसरी ओर कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां अगर आप चले गए तो यहां सिर्फ मौत और सन्नाटा दिखाई देगा. आज हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, उसे इस धरती की सबसे जहरीली जगह के नाम से जाना जाता है. सबसे बड़ी बात कि ये कहीं वीराने में नहीं, बल्कि फ्रांस के शहरी इलाके से कुछ ही दूरी पर स्थित है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इंसानों से गुलज़ार एक जगह कैसे बन गई दुनिया की सबसे जहरीली जगह.</p>
<h3>कहां है ये जहरीली जगह</h3>
<p>हम जिस जहरीली जगह की बात कर रहे हैं, उसे जोन रोग कहा जाता है. कुछ लोग इस जगह को डेंजर जोन की तरह भी देखते हैं. ये जगह फ्रांस में है और इस जगह पर बीते सौ सालों से कोई नहीं गया. सरकार भी यहां जाने से लोगों को रोकती है. दरअसल, इस इलाके की मिट्टी में ही नहीं बल्कि यहां के पानी में भी जहर घुला हुआ है. ये जगह इतनी जहरीली है कि यहां कि कोई भी चीज अगर आपके मुंह में चली गई तो आपकी मौत पक्की.</p>
<h3>कैसे बनी ये जगह जहरीली?</h3>
<p>कहा जाता है कि प्रथम विश्व युद्ध के पहले ये जगह गुलजार रहती थी. यहां इंसानी बस्तियां हुआ करती थीं. लेकिन विश्व युद्ध में इस जगह को बर्बाद कर दिया गया. यहां इतने बम गिराए गए, केमिकल हमले हुए कि यहां की हवा भी जहरीली हो गई. कुछ समय पहले दो जर्मन वैज्ञानिक यहां शोध के लिए गए थे. उन्होंने अपने शोध में पाया कि यहां की मिट्टी ही नहीं पानी में भी इतना आरसेनिक मिला है कि अगर किसी के मुंह में इसका एक भी कण चला जाए तो उसकी मौत लगभग तय है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/chandrayaan-3-vikram-successfully-landed-on-the-surface-of-moon-know-what-will-happen-now-2479845">Chandrayaan-3 Mission: चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ चंद्रयान का विक्रम, जानिए अब क्या होगा?</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author