वो कौनसा टाइम है, जब गाड़ी खड़ी रहने पर भी उसमें हैंडब्रेक नहीं लगाना चाहिए?

1 min read

[ad_1]

<p>ये नॉर्मल आदत है कि जब भी आप कहीं कार खड़ी करते हैं तो उसे पार्क करने के बाद हैंडब्रेक जरुरत लगा देते हैं. दरअसल, सिक्योरिटी के लिहाज से और गाड़ी की सेफ्टी के लिए लोग ऐसा करते हैं. लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट बताते हैं कि हर जगह हैंडब्रैक का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हैंडब्रेक का इस्तेमाल किस तरह से गलत हो सकता है और वो कौनसी स्थिति है जब हैंडब्रेक का इस्तेमाल करने के लिए मना किया जाता है. अगर आपके पास भी कार है तो आपको ये जरूर जान लीजिए कि किस वक्त आपको गाड़ी में हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसके पीछे का क्या कारण है…</p>
<p>कब हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये जानने से पहले तो आपको बताते हैं कि आखिर कार का हैंडब्रेक आखिर काम किस तरह से करता है. दरअसल, ये कार की ब्रेकिंग सिस्टम का हिस्सा होता है, जो कार के टायरों को मूव करने से रोकता है. होता क्या है कि ये कार के रियर ब्रेक से जुड़ा होता है. ये ब्रेक नॉर्मल और प्राइमरी ब्रेक से मुकाबले कम प्रेशर वाले होते हैं और इसका इस्तेमाल ज्यादातर जब किया जाता है, जब या तो प्राइमेरी ब्रेक काम ना कर रहे हो या फिर आप गाड़ी खड़ी कर रहे हों.&nbsp;</p>
<h3>कब नहीं लगाना चाहिए?</h3>
<p>अक्सर इसका इस्तेमाल खाड़ी खड़ी करते वक्त ही किया जाता है. इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि जब भी आप लंबे समय के लिए गाड़ी एक जगह पर पार्क करते हैं तो इस स्थिति में हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लंबे समय का मतलब है कि जब आपको कई दिनों तक कार का इस्तेमाल ना करना हो और आपको ध्यान है कि आपकी कार लंबे वक्त तक एक जगह खड़ी रहेगी, तो उस स्थिति में हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बता दें कि ज्यादा दिनों तक हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करने से कार के ब्रेक पैड जाम होने का खतरा बढ़ जाता है.&nbsp;</p>
<p>अगर कार में ब्रेक पैड जाम होने की दिक्कत आ जाए तो काफी मु्श्किल हो सकती है और फिर आपको रिपेयरिंग में लंबा खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप लंबे टाइम तक कार नहीं चलाने वाले हैं तो इसका हैंडब्रेक नहीं लगाना चाहिए. अगर आप लंबे समय के लिए अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते हैं तो उसमें हैंड ब्रेक लगाने की बजाय आप चाहें तो व्हील चॉक्स का उपयोग कर सकते हैं. ये सेफ तरीका माना गया है.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/gk/what-is-significance-of-pictures-printed-on-the-back-of-indian-note-every-rupee-has-different-story-2495807">नोट के पीछे छपी तस्वीरों का क्या होता है मतलब? हर एक नोट की है अपनी अलग कहानी</a></p>

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author