शुभमन गिल वनडे तो केन विलियमसन बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, श्रीलंका के इस गेंदबाज ने जीता…

1 min read

[ad_1]

Cricketer Of The Year: सीएट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नाम का एलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. दरअसल, केन विलियमसन के लिए पिछला साल शानदार रहा. खासकर, इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में खूब रन बनाए. बहरहाल, अब टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया. जबकि श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने बेस्ट बॉलर का अवार्ड जीता.

केन विलियमसन, शुभमन गिल और प्रभाथ जयसूर्या ने जीता अवार्ड…

सोमवार शाम मुंबई के एस्टोर बॉलरूम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान क्रिकेट जगत के कई मशहूर चेहरे नजर आए. वहीं, केन विलियमसन के अलावा शुभमन गिल और प्रभाथ जयसूर्या को बेस्ट प्लेयर चुना गया. केन विलियमसन को टेस्ट फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का अवार्ड मिला. वहीं, भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका के स्पिनर प्रभाथ जयसूर्या ने अपनी विकेट निकालने की काबिलियत से खासा प्रभावित किया है. खासकर, टेस्ट मैचों में प्रभाथ जयसूर्या का प्रदर्शन लाजवाब रहा है.

ऐसा रहा केन विलियमसन का करियर

केन विलियमसन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 94 मुकाबले खेले हैं. इन 94 टेस्ट मैचों में केन विलियमसन ने 54.89 की एवरेज और 51.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में केन विलियमसन का बेस्ट स्कोर 251 रन है. टेस्ट मैचों में केन विलियमसन के नाम 28 शतक दर्ज है. जबकि इस खिलाड़ी ने 33 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में केन विलियमसन ने 6 दोहरे शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: इस भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते हैं मैथ्यू हैडन

Tilak Varma: मैथ्यू हैडन का बड़ा दावा, कहा- टीम इंडिया का यह युवा खिलाड़ी भविष्य का बड़ा सुपरस्टार है…

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author