शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 66,800 के पार तो निफ्टी पहुंचा 20 हजार के करीब 

1 min read

[ad_1]

Stock Market Opening: सोमवार को शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. ओपनिंग के दौरान ही सेंसेक्स और​ निफ्टी दोनों में उछाल देखी जा रही है. सेंसेक्स 66,800 के पार कारोबार कर रहा है, जिसमें 208.82 अंक या 0.31 फीसदी की उछाल आई है. वहीं निफ्टी 70.05 अंक या 0.35 फीसदी उछलकर 19,890 पर कारोबार कर रहा था. 

सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 66,807.73 पर ओपन हुआ था, जिसका अबतक का उच्च स्तर 66,835.16 और लो लेवल 66,735.84 रहा है. वहीं निफ्टी 19,774.80 पर ओपन हुआ था और आज का अबतक हाई लेवल 19,867.15, जबकि लो लेवल 19,727.05 रहा है. 

सेंसेक्स के 27 शेयरों में उछाल 

सेंसेक्स के टॉप 30 में से 27 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्यादा HCL के स्टॉक में 1.26 फीसदी की उछाल आई है और यह 1277.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. साथ ही SBI, मारुति, टीसीएस, विप्रो, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, सन फॉर्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, एटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्लू स्टील, बजाज फिंस, आईटीसी, पावर ग्रिड, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय एयरटेल और टाटा स्टील के शेयरों में भी बढ़ोतरी हुई है. 

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author