सब्जियों की कीमतों में कमी के चलते खुदरा महंगाई दर में गिरावट, अगस्त में 6.83% रही महंगाई

1 min read

[ad_1]

Retail Inflation Data For August 2023: खाने पीने की चीजों खासतौर से टमाटर की कीमतों में कमी के चलते अगस्त 2023 में खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में गिरावट आई है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83  फीसदी रही है जो जुलाई में 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. जून 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.81 फीसदी और बीते वर्ष अगस्त 2022 में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी रही थी. अगस्त में भले ही खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई हो लेकिन ये अभी भी आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी से ऊपर बना हुआ है.    

खाद्य महंगाई दर में गिरावट 

सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 7.63 फीसदी से घटकर 7.02 फीसदी रही है जबकि शहरी इलाकों में महंगाई दर 7.20 फीसदी से घटकर 6.59 फीसदी पर आ गई है. वहीं अगस्त महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में जुलाई के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है और ये 10 फीसदी के नीचे जा पहुंचा है. अगस्त में खाद्य महंगाई दर घटकर 9.94 फीसदी पर आ गई है जो जुलाई में 11.51 फीसदी रही थी. 

खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों का हाल 

अगस्त में  सब्जियों की महंगाई दर घटकर 26.14 फीसदी पर आ गई जो जुलाई में 37.34 फीसदी रही थी. दालों की महंगाई दर में भी मामूली गिराटट आई है और ये घटकर 13.04 फीसदी पर आ गई है जो अगस्त में 13.27 फीसदी रही थी. मसालों की महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है और ये बढ़कर 23.19 फीसदी पर जा पहुंची है जो जुलाई में 21.53 फीसदी थी. दूध और उससे जुड़े प्रोडक्टस की महंगाई दर 7.73 फीसदी रही है जो जुलाई 2023 में 8.34 फीसदी थी. यानि दूध और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई में कमी आई है. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 11.85 फीसदी रही है जो बीते महीने 13.04 फीसदी रही थी. ऑयल एंड फैट्स की महंगाई दर -15.28 फीसदी रही है जो जुलाई में – 16.80 फीसदी रही थी. 

आरबीआई के टोलरेंस बैंड के ऊपर है महंगाई दर 

अगस्त में भले ही खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी के नीचे 6.83 फीसदी पर आ गया हो लेकिन ये अभी भी आरबीआई के टोलरेंस बैंड के ऊपर बना हुआ है. महंगाई को लेकर आरबीआई ने 2 से 6 फीसदी का टोलरेंस बैंड फिक्स किया हुआ है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी के ऊपर बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Reliance Retail Update: इंवेस्टमेंट फर्म KKR ने 2069.50 करोड़ रुपये किया रिलायंस रिटेल में निवेश,1.42% की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी



[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author