13 सितंबर को खुलेगा आरआर काबेल का आईपीओ, 26 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग

1 min read

[ad_1]

RR Kabel IPO Update: वायर एंड केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आरआर काबेल (RR Kabel) का आईपीओ (Intial Public Offering) 13 सितंबर 2023 को खुलने जा रहा है और निवेशक 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. 26 सितंबर को आरआर काबेल की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. अगस्त महीने में शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी ने कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने की इजाजत दी थी.   

एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 12 सितंबर को खुलेगा. कंपनी ने 10.8 करोड़ शेयर्स अपने कर्मचारियों के लिए आईपीओ में रिजर्व रखे हैं जिन्हें डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए जायेंगे. आरआर काबेल आईपीओ में 180 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी करेगी तो 1.72 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत कंपनी के प्रमोटर और उसके इंवेस्टर टीपीजी (TPG) बेचेगी. अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी एशिया ऑफर फॉर सेल में करीब 1.29 करोड़ शेयर्स बेचेगी.  सेबी के पास जो ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था उसके मुताबिक टीपीजी एशिया के पास कंपनी की 16.67 फीसदी हिस्सेदारी है. 

कंपनी में प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग करीब 66.42 फीसदी है. जबकि 33.58 फीसदी पब्लिक शेयर होल्डिंग है जिसमें टीपीजी भी शामिल है. आईपीओ में जुटाये गए रकम में से कंपनी 136 करोड़ रुपये कर्ज की अदाएगी करेगी. बाकी बचे रकम को जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 28 अगस्त तक कंपनी पर 777.3 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था.  

RR Kabel इलेक्ट्रिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी आर आर ग्लोबल की सब्सिडियरी है जिसकी लगभग 90 देशों में मौजूदगी है. कंपनी वायर एंड केबल्स के अलावा इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती है जिसमें पंखे, लाइट्स स्विच शामिल है. वायर एंड केबल से 71 फीसदी रेवेन्यू आता है. आरआर काबेल वायर एंड केबल क्षेत्र की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है जिसकी मार्च 2023 तक 5 फीसदी हिस्सेदारी थी. 

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 5599 करोड़ रुपये रहा था जो इसके पहले वित्त वर्ष के मुकाबले 27.66 फीसदी ज्यादा है. जबकि मुनाफा 189.9 करोड़ रुपये रहा था जो कि उसके पहले वर्ष के मुकाबले 11.2 फीसदी कम है. हालांकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 29.1 फीसदी के उछाल के साथ 1597.3 करोड़ रुपये रहा है. जबकि मुनाफे में 310 फीसदी का उछाल आया है और ये 74.3 करोड़ रुपये रहा है.  एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, सिटी ग्रुप ग्लोबल और एचएसबीसी को इवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर हायर किया गया है. 

ये भी पढ़ें 

Crude Oil Price: 2024 में 107 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है कच्चा तेल, गोल्डमन सैक्स ने की भविष्यवाणी, बढ़ सकती है महंगाई

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author