Shivpuri News: सुबह चार बजे इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस के सामने कूद गई महिला, मौके पर मौत


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: शहर की एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. शिवपुरी से गुना की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस के आगे महिला ने जानलेवा कदम उठाया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर ने सुबह 4 बजे के करीब पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की पहचान पूजा भसीन निवासी गांधी कॉलोनी के रूप में हुई है.टीआई अमित भदौरिया ने बताया की महिला ने किन कारणों से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है, फिलहाल इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि अभी महिला के शव का पीएम कराया है.

तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि सुबह अल तड़के 4 बजे स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी थी कि स्टेशन से गुना की तरफ 1 किलोमीटर आगे एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव का पीएम कराया है. आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Mp news, Shivpuri News



Source link