रिपोर्ट : सुनील रजक
शिवपुरी. शिवपुरी के बदरवास में एक वनकर्मी को लोकायुक्त की टीम ने किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आपको बता दें कि यह वनकर्मी किसान को भूमि लीज रिन्युअल न होने पर कार्रवाई का डर दिखाकर रिश्वत की मांग कर रहा था और धमका रहा था. परेशान किसान ने लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जमीन के एवज में वन कर्मचारी लगातार पैसे की मांग कर रहा है. इसके बाद लोकायुक्त की टीम शिवपुरी के बदरवास पहुंची और वनकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा के किसान मुनेश धाकड़ के मुताबिक, 31 जनवरी को उन्होंने लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी. फॉरेस्ट की जमीन पर उनका कब्जा है और उस जमीन पर अभी फसल खड़ी हुई है. वन भूमि की लीज रिन्युअल कराने के लिए लगातार फॉरेस्ट विभाग के चक्कर काट रहा था. लेकिन यहां वनकर्मी द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी. उक्त वनकर्मी, किसान से 40 हजार रुपए की मांग कर रहा था. मुनेश धाकड़ ने कहा कि ये तो बहुत ज्यादा है. तो वनकर्मी 20 हजार की रकम लेने को तैयार हो गया. पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत 31 जनवरी को लोकायुक्त ग्वालियर में मुनेश धाकड़ ने दर्ज कराई थी. साथ ही सबूत भी उपलब्ध कराए थे. लोकायुक्त की टीम ने वनकर्मी गिर्राज धाकड़ को ग्राम ऐनवारा के पास युवराज होटल पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
सही पाए जाने पर की कार्रवाई
लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र ऋषिश्वर का कहना है कि वनकर्मी गिर्राज धाकड़ ने मुनेश धाकड़ से लीज रिन्युअल के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग की थी. 20 हजार रुपए में डील तय हुई. ऑडियो टेप सहित मुनेश ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत 31 जनवरी को लोकायुक्त ग्वालियर में कराई थी. सोमवार को वनकर्मी गिर्राज धाकड़ को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bribe news, Lokayukta, Shivpuri News
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 20:36 IST