Ranchi: साड़ी व ब्लाउज के कतरन से बनाए डिजाइनर कपड़े, आज पूरे देश में है ग्राहक


रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में गांधी शिल्प मेला लगा है. जिसमें एक से बढ़कर एक स्टॉल लगाए गए हैं. डिजाइनर कपड़े से लेकर घर की सजावट की खूबसूरत चीजें काफी किफायती दामों मे मिल रही है. इसी में एक स्टॉल जो लोगों को खूब लुभा रही है तो वह है कोलकाता के बर्धमान से आये ऋषिकेश गराई की स्टॉल. जिन्होंने कतरन से एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइनर साड़ी से लेकर अफगान टॉप बनाए हैं. जो महिलाओं के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

ऋषिकेश ने News18 Local को बताया, शुरू से ही 9 से 5 की जॉब कभी पसंद नहीं आई. हमेशा से कुछ अपना करना था. साल 2012 में फैशन डिजाइनिंग करने के बाद मैंने कोलकाता में 3 जॉब छोड़ा है. इसके बाद मैंने खुद कपड़े डिजाइनिंग करना शुरू किया. आज मेरे हर देश भर में हजारों पेटेंट कस्टमर है.

कैसे बनाये जाते हैं कतरन से कपड़े
ऋषिकेश बताते हैं, बच्चे हुए कतरन को स्क्वायर शेप में काटा जाता है. इसके बाद सबको एक साथ जोड़कर उसके ऊपर स्टिचिंग की जाती है. यह मल्टीकलर होता है, क्योंकि कतरन हमेशा अलग-अलग कपड़ों के बचे हुए छोटे पीस होते है. इससे फायदा यह होता है कि आप इससे बने हुए कपड़े को कोई और भी कपड़ों के साथ मैच करके पहन सकते हैं.

आपके शहर से (रांची)

पीएम मुद्रा योजना
ऋषिकेश बताते हैं, जॉब छोड़ने के बाद जब अपना डिजाइनिंग करने की सोची तो सबसे अधिक सहयोग पिता मां व पत्नी का रहा. पापा ने फाइनेंशली सपोर्ट किया, माँ ने हौसला बढ़ाया तो पत्नी आधा से अधिक काम देखती हैं. वह पूरा एकाउंट संभलती हैं. साथी पीएम मुद्रा योजना से 3 लाख रुपये का लोन लिया.

मां और पत्नी का सहयोग
आगे कहते हैं, एक आदमी के सफलता के पीछे एक औरत का हाथ होता पर मेरे पीछे दो औरत का हाथ है, मेरी मां और मेरी पत्नी का. आज झारखंड के धनबाद व देवघर, कोलकाता, पुणे, दिल्ली में हमारे हजारों पेटेंट कस्टमर है, यानी शादी से लेकर कोई भी शुभ अवसर पर वह हमसे ही कपड़े हमेशा लेते हैं.

प्रेजेंटेशन को ठीक किया तब सेल होना शुरू हुआ
ऋषिकेश बताते हैं, पहले फेसबुक में मैं लाइव जाता था और अपने कलेक्शन को दिखाता था पर मुश्किल से एक और दो व्यू आते थे. लेकिन फिर मैंने प्रेजेंटेशन को और अच्छा किया मैंने खुद साड़ी पहनना शुरू किया और लोगों को दिखाया. इससे फायदा यह मिला 12 व्यू से सीधा आज लाइव हजारों व्यू रहते हैं. हमारे पास आपका अफगानी से लेकर रेशम साड़ी में कतरन की बॉर्डर व कतरन सूट पीस व दुपट्टे शामिल है.

अगर आप भी ऋषिकेश के द्वारा डिजाइन की गई कपड़े लेना चाहते हैं तो इस नंबर 8372014469 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Designer clothes, Ranchi news



Source link