किसने बनाया है कि सबसे देर तक Kiss करने का रिकॉर्ड? पुच्ची से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप

1 min read

[ad_1]

<p>&nbsp;</p>
<p>प्&zwj;यार करने वाले लोगों को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होता है और प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और लास्&zwj;ट में वैलेंटाइन डे के साथ पूरा होता है. कल यानी 13 फरवरी को किस डे है, आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस करने का सबसे लंबा रिकॉर्ड किसने बनाया है.&nbsp;</p>
<p><strong>58 घंटों का रिकॉर्ड&nbsp;</strong></p>
<p>दुनिया के सबसे लंबे किस करने का रिकॉर्ड थाईलैंड के एक कपल के पास है. इस कपल का नाम एक्काचाई और लक्साना तिरानारात है. बता दें कि इस कपल ने 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक बिना रुके किस किया था. जानकारी के लिए बता दें कि यह रिकॉर्ड उन्होंने 2013 में बनाया था, जब उन्होंने अपना खुद का 2011 का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. इस रिकॉर्ड का आयोजन पटाया, थाईलैंड में 12 फरवरी 2013 को किया गया था और दो दिन बाद वैलेंटाइन्स डे पर इसे समाप्त किया गया था. बता दें कि यह रिकॉर्ड "Replace Believe It or Not" नामक एक कार्यक्रम में बनाया था.&nbsp;</p>
<p><strong>दो दिन तक नहीं सोया कपल</strong></p>
<p>जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कपल बिना रुके पैरों पर खड़े होकर दो दिनों तक लगातार स्मूच कर रहे थे. इतना ही उन्होंने इन ढ़ाई दिनों में स्ट्रॉ के जरिए खाना-पीना किया था और एक-दूसरे के साथ वॉशरूम गए थे. दो दिनों तक ये कपल सोया भी नहीं था. &nbsp;</p>
<p><strong>किस करने के फायदे</strong></p>
<p>&bull; जानकारी के मुताबिक किस करने से इंसान की इम्युनिटी बढ़ती है. कुछ रिसर्च के मुताबिक किस करने से 8 करोड़ बैक्टीरियों का आदान-प्रदान होता है, जोकि सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.&nbsp;<br />&bull; इसके अलावा जब भी आप किस करते हैं, तो इस समय शरीर में एड्रेनालिन हार्मोन बनता होता है, जोकि दिल के लिए फायदेमंद होता है. इससे हार्टबीट बढ़ती है और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.<br />&bull; किस करने से शरीर में कॉर्टिसोल नामक हार्मोन का लेवल कम होता है, कॉर्टिसोल को स्ट्रेस हार्मोन भी कहा जाता है, क्योंकि इसका स्तर अधिक होने पर यह तनाव पैदा करता है.<br />&bull; वहीं किस करने के दौरान ब्रेन से कई प्रकार के केमिकल्स रिलीज होते हैं, जो मनोबल को बढ़ाते हैं. वहीं इससे हैप्पी हार्मोन्स भी बढ़ता है.&nbsp;<br />&bull; इसके अलावा किस करने से दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और शरीर में ब्लड का फ्लो बढ़ता है, जिससे कई तरह की समस्याओं का खतरा टल जाता है. इससे ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है.<br />&bull; कुछ अध्ययनों के मुताबिक किस करने से व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है. इससे शरीर में एड्रेनालिन, ऑक्सीटोसिनिन और अन्य हार्मोन उत्पन्न होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं.</p>
<p>&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/mukesh-ambani-really-the-owner-of-paan-pasand-toffee-what-is-the-connection-with-reliance-2610295">क्या सही में पान पसंद टॉफी के मालिक बन गए मुकेश अंबानी, रिलायंस से क्या है कनेक्शन?</a></p>

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author