भारत के इस राज्य की जमीन से हर साल निकल जाती है 43 टन चांदी, जहां फसल भी अच्छे से नहीं होती!

1 min read

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भारत कई खनिज पदार्थों का घर है. जिसमें सोना-चांदी जैसे कई प्रमुख खनिज पदार्थ शामिल हैं. हमारे देश को यही खनिज पदार्थ अन्य देशों से अलग भी बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का वो कौनसे राज्य हैं जहां चांदी का उत्पादन होता है और ऐसा कौनसा राज्य है जहां एक साल में लगभग 43 टन चांदी निकलती है. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत के इन राज्यों में होता है चांदी का उत्पादन<br /></strong>सबसे पहले ये जान लेते हैं कि भारत के किन राज्यों में चांदी का उत्पादन होता है. तो बता दें कि भारत में गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चांदी का उत्पादन होता है. इन सभी राज्यों में अलग-अलग जगहों पर चांदी की खदानें मौजूद हैं. जहां चांदी का खनन करके इसे खनिज के रूप में निकाला जाता है. जिसके बाद रासायनिक क्रिया करके इसे अंतिम रूप दिया जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत के इस राज्य में सबसे ज्यादा निकलती है चांदी<br /></strong>बता देें भारत में सबसे ज्यादा चांदी का उत्पादन राजस्थान में होता है. यहां एक साल में लगभग 43 टन चांदी निकाली जाती है. जो पूरे भारत का 56.6 प्रतिशत हिस्सा है. वहीं चांदी के उत्पादन में दूसरा सबसे बड़ा राज्य आंध्र प्रदेश है. जहां हर साल 9 से 11.5 टन चांदी का उत्पादन होता है. वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के तेलंगाना राज्य का आता है. जहां 5 से 6 टन चांदी का उत्पादन होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">ये पूरे देश में निकलने वाली चांदी का 7.5 प्रतिशत चांदी का उत्पादन करते हैं. इस तरह देश में चांदी उत्पादन में ये तीन राज्य महत्वपूूर्ण भूमिका निभाते हैं. हालांकि इसके अलावा अन्य राज्यों से भी चांदी उत्पादन में देश को सहयोग मिलता है. जिससे देश की अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ती है.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="ये हैं दुनिया के सबसे छोटे देश, भारत के सबसे कम आबादी वाले राज्य को भी टक्कर नहीं दे पाती इनकी कुल जनसंख्या" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/these-are-the-smallest-countries-in-the-world-know-their-population-2610486" target="_self">ये हैं दुनिया के सबसे छोटे देश, भारत के सबसे कम आबादी वाले राज्य को भी टक्कर नहीं दे पाती इनकी कुल जनसंख्या</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author