कल से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, इन नियमों का रखें ध्यान, नोट कर लें एग्जाम डे गाइडलाइन

1 min read


UPMSP UP Board Exams 2024: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. स्टेट बोर्ड्स की बात करें तो यूपी बोर्ड से सबसे ज्यादा संख्या में कैंडिडेट्स हर साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देते हैं. इस बार भी ये संख्या 55 लाख से ज्यादा है. करीब 29 लाख कैंडिडेट्स दसवीं की और 25 लाख कैंडिडेट्स बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. राज्य के 75 जिलों में 8265 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. जानते हैं परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश.

एग्जाम वाले दिन ध्यान रखें ये बातें

  • परीक्षा के लिए निकलने से पहले एडमिट कार्ड जरूर रख लें और एक दिन पहले ही चेक लिस्ट बना लें. एग्जाम के लिए जाने से पहले देख लें कि आपने सारा सामान रख लिया है कि नहीं. इसमें स्टेशनरी आइटम, प्रवेश-पत्र आदि आएंगे.
  • प्रवेश-पत्र पर दिए निर्देशों को ठीक से पढ़ लें और एग्जाम वाले दिन सभी का पालन करें.
  • रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही केंद्र पहुंच जाएं. थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर घर से चलें और एकदम टाइम पर पहुंचने या निकलने की गलती न करें. लेट होने का स्ट्रेस आपका तनाव बढ़ा सकता है और ये घबराहट एग्जाम खराब कर सकती है.
  • किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज, वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन जैसे आइटम अपने साथ केंद्र न ले जाएं.
  • इसके साथ ही एक्सपेंसिव ज्यूलरी, हेवी एक्सेसरीज, हाई हील सैंडिल जैसी चीजें भी एवॉएड करें.
  • केवल जो स्टेशनरी आइटम परमिटेड हों, उन्हें ही अपने साथ लेकर जाएं. एक ट्रांसपैरेंट बॉक्स में सामान रखें तो बेहतर होगा.
  • पेपर हाथ में आने के बाद उसे ठीक से पढ़ लें और सारे इंस्ट्रक्शंस भी ठीक सेदख लें उसके बाद ही लिखना शुरू करें.
  • कॉपी पर कांट-छांट न करें और ओवर राइटिंग से बचें. अगर कुछ गलत हो जाए तो एक लाइन बनाकर उसे सफाई से काट दें.
  • परीक्षा का समय पूरा होने से पहले हॉल से न निकलें.
  • किसी भी प्रकार के गलत काम में इंगेज न हों. इस बार नकल को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सख्ती बरती जा रही है. 

यह भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम्स के बीच न हो जाएं बीमार, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

You May Also Like

More From Author