Asia Cup 2023: एशिया कप का पूरा शेड्यूल, फॉर्मेट, वेन्यू और मैच टाइमिंग समेत फुल डिटेल्स, जानें

1 min read

[ad_1]

Asia Cup Schedule, Format & Veneues: एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, सोमवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने एशिया कप अभियान का आगाज करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के अलावा एशिया कप 2023 में कपल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. इन टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो

इन मुकाबलों की टाइमिंग क्या होगी?

एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा. एशिया कप के मुकाबले कैंडी, मुल्तान, लौहार और कोलंबो में खेले जाएंगे. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला 30 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच 31 अगस्त को दोपहर 1 बजे से कैंडी में खेला जाना है. भारत-पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को कैंडी में 1 बजे से खेला जाएगा. वहीं, अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच 5 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से लाहौर में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के मुकाबले वनडे फॉर्मेट में यानि 50-50 ओवर के खेले जाएंगे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप का फॉर्मेट 20-20 ओवर का था. लेकिन इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

India Asia Cup Squad: फ्लेक्सिबिलिटी के सवाल पर कप्तान रोहित शर्मा का जवाब हुआ वायरल, कहा- तबाही लाना हमारा…

Mumbai Indians: एशिया कप के लिए चुनी गई टीम का मुंबई से है खास कनेक्शन, 8 खिलाड़ी रह चुके हैं हिस्सा

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author