BGMI को सरकार से मिली पूर्ण मंजूरी, आगे भी यूं ही गेम खेल पाएंगे आप, लेकिन… 

1 min read

[ad_1]

BGMI Trail is over: बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया जिसे BGMI के नाम से सभी गेमर्स जानते हैं, उसे भारत सरकार से पूर्ण मंजूरी मिल चुकी है. यानि गेम का ट्रायल पीरियड खत्म हो गया है और आप आगे भी गेम को खेल पाएंगे. इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट से सामने आई है. BGMI को सरकार ने मई 2023 से देश में फिर से शुरू किया था. अगले 3 महीने के लिए ये गेम सरकार की निगरानी में था. ऑडिट पीरियड के दौरान सरकार को गेम में कोई भी परेशानी नजर नहीं आई है जिसके बाद क्राफ्टन को सरकार की तरफ से पूर्ण मंजूरी मिल गई है.

हालांकि अभी भी सरकार हर 3 महीने में गेम का ऑडिट करेगी. अगर ऐप्लिकेशन में पहले की तरह कोई समस्या पाई जाती है तो सरकार फिर से गेम को बैन कर सकती है. बता दें, BGMI के प्रतिद्वंद्वी – गरेना फ्री फायर – को भी लगभग डेढ़ साल तक निलंबित रहने के बाद भारत लौटने की मंजूरी मिल गई है. यानि अब आप इस गेम को फिर से खेल पाएंगे.  

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम

बैन हटने के बाद BGMI गूगल प्लेस्टोर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐप्स में से एक है. मई में सर्वर स्थानों और डेटा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर क्लीन चिट मिलने के बाद गेम को 3 महीने के ट्रायल पीरियड पर लॉन्च किया था. अब गेम को आगे लिए भी मंजूरी मिल गई है. बता दें, पिछले साल निलंबन से पहले, बीजीएमआई और फ्री फायर भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एंड्रॉइड ऐप्स में से एक थे और इन्हें लाखों लोगों ने डाउनलोड किया था. बैन की प्रकिया से लौटने के बाद भी BGMI टॉप पर बना हुआ है.

ये भी ध्यान रखें कि पहले के मुकाबले नया BGMI काफी अलग है. नए गेम में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टाइम फिक्स किया गया है. साथ ही उन्हें  माता-पिता की इजाजत भी गेम को खेलने के लिए लेनी होगी. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग गेम को 6 घंटे तक एक दिन में खेल सकते हैं. साथ ही सरकार ने गेम की स्पेंडिंग लीमिट को भी 7,000 रुपयों पर फिक्स कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

Honor के इस स्मार्टफोन को महिलाएं पर्स की तरह कर सकती हैं कैरी, चेन बदलने का भी है ऑप्शन

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author