Chhattisgarh Election: AAP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें- किन सीटों पर दिए कैंडिडेट

1 min read

[ad_1]

Chhattisgarh Aam Admi Party List: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में दस उम्मीदवारों ने नाम हैं. पहली लिस्ट में जिन दस सीटों पर उम्मीदवार आप ने उतारे हैं उसमें पिछले विधानसभा चुनाव में नौ सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर पार्टी की नजर है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आई है. राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है.

किन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

  1. दंतेवाड़ा सीट पर – बालू राम भवानी
  2. नारायणपुर सीट पर – नरेन्द्र कुमार नाग
  3. अकलतरा सीट पर – आनंद प्रकाश मिरी
  4. भानुप्रतापपुर सीट पर – कोमल हुपेंडी
  5. कोरबा सीट पर -विशाल केलकर
  6. राजिम सीट पर – तेजराम विद्रोही
  7. पत्थलगांव सीट पर – राजा राम लकड़ा
  8. कवर्धा सीट पर – खड़गराज सिंह
  9. भटगांव सीट पर -सुरेन्द्र गुप्ता
  10. कुनकुरी सीट पर – लेओस मिंज

पिछले चुनाव में इन सीटों पर किसने मारी थी बाजी

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में दस उम्मीदवारों के नाम हैं. इन दस में से नौ सीटों पर कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कब्जा जमाया था तो वहीं एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस की देवती कर्मा, नारायपुर में कांग्रेस के चंदन कश्यप,अकलतारा में बीजेपी के सौरभ सिंह, भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की सावित्री मनोज मण्डा, कोरबा सीट पर कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल (जयसिंह भैय्या), राजिम में कांग्रेस के अमितेश शुक्ल, कवर्धा सीट पर कांग्रेस के अकबर भाई, पत्थलगांव में कांग्रेस के रामपुकार सिंह ठाकुर, भटगांव में कांग्रेस के  पारस नाथ राजवाड़े और कुनकुरी में कांग्रेस के यू. डी. मिंज ने जीत हासिल की थी.

Chhattisgarh: कांग्रेस के पास आई टिकट दावेदारों की लंबी फेहरिस्त, ED की रेडार पर आए नेता भी शामिल

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author