Dream11: इन खिलाड़ियों को लेकर हो सकते हैं मालामाल! जानिए दूसरे टी20 की बेस्ट ड्रीम इलेवन

1 min read

[ad_1]

IND vs IRE 2nd T20 Dream11 prediction: भारत और आयरलैंड के बीच आज डबलिन के द विलेज में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले टी20 में टीम इंडिया ने दो रनों से जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. जानिए भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है. 

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

आयरलैंड की बात करें तो पहले टी20 में स्टार ओपनर एंड्रयू बालबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग दोनों का बल्ला खामोश रहा था. हालांकि, आज ये दोनों भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इसके अलावा हैरी टेक्टर भी टी20 फ़ॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माने जाते हैं. 

टीम इंडिया की बात करें तो पहले टी20 में तीन नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा शून्य पर आउट हो गए थे. आज वह बड़ी पारी खेल सकते हैं. इसके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी आज धमाकेदार पारी खेल सकते हैं. 

भारत-आयरलैंड पहले टी20 की बेस्ट ड्रीम इलेवन 

विकेटकीपर- लोर्कन टकर

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टेक्टर

ऑलराउंडर- जॉर्ज डॉकरेल 

गेंदबाज- मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई.  

पिच रिपोर्ट

वैसे तो डबलिन के द विलेज की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद रहती है, लेकिन पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने यहां दमदार प्रदर्शन किया था. यहां कई बार 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं. इस पिच पर एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन 

आयरलैंड की टीम भले ही अपने घर पर खेल रही है, लेकिन भारत के सामने वह अब भी कमजोर दिख रही है. युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया का पलड़ा आयरलैंड पर भारी है. आयरलैंड की अभी तक भारत के खिलाफ जीत नहीं सकी है. इस मैच में भी हमारा प्रैच प्रडिकिक्शन मीटर भारत की जीत बता रहा है. 

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोश लिटिल, और बेन व्हाइट. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा (कप्तान) और रवि बिश्नोई.

ये भी पढ़ें-

IND vs IRE: हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के उप-कप्तान! जानिए वजह

UAE vs NZ: यूएई के 17 साल के प्लेयर अयान खान का बड़ा बयान, ‘आने वाले समय में हम और बड़ी टीमों के देंगे मात’

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author