Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर होगा नई संसद का श्रीगणेश, जानें इस दिन के शुभ

1 min read

[ad_1]

Ganesh Chaturthi 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा रविवार 28 मई 2023 को नई संसद भवन (New Parliament ) का उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन से पहले हवन और पूजा-पाठ भी किए गए थे. अब नई संसद भवन में कार्यवाही शुरू होने जा रही है.

18-22 सितंबर पांच दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) बुलाया गया है, जिसमें 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र पुरानी इमारत (Old Parliament) से शुरू होगा. 19 सितंबर 2023 को नई ससंद भवन में पहली बैठक होगी और 20 सितंबर 2023 से पूरी तरह से नई संसद में कामकाज की शुरुआत हो जाएगी.

गणेश चतुर्थी के दिन से नई संसद का श्रीगणेश

आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक नई संसद भवन में पहली बैठक 19 सितंबर को होनी है. इसी दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) भी है. भगवान गणेश को हिंदू धर्म में प्रथम पूज्य देव माना गया है और किसी भी शुभ-मांगलिक कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि, गणेश जी की पूजा करने से बप्पा समस्त विघ्न हर लेते हैं. ऐसे में नई संसद में कार्यवाही के लिए इस दिन को बहुत ही शुभ बताया जा रहा है.

इन शुभ योग में होगी नई संसद भवन की पहली बैठक

19 सितंबर 2023 को नई ससंद भवन में पहली बैठक होगी. पंचांग के अनुसार, यह दिन भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी. साथ ही इस दिन ब्रह्म और शुक्ल जैसे शुभ योग का भी निर्माण होगा.

नई संसद भवन का त्रिकोण आकार भी है शुभ

त्रिकोण या त्रिभुज आकार धार्मिक और वास्तु के अनुसार, बहुत ही शुभ होता है. कई पवित्र धर्म में भी त्रिभुज आकार का महत्व है, श्रीयंत्र भी त्रिभुजाकार है और हिंदू धर्म के त्रिदेव भी त्रिभुज के प्रतीक हैं. इसलिए नए संसद भवन का त्रिभुजाकार होना परिसर के लिए पवित्र और शुभ है. वहीं नई संसद भवन का तिकोना होना देश के विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों को भी दर्शाता है. ऐसे में यह विभिन्न संस्कृतियों के लिए लिहाज से भी खास है.

नई संसद भवन की खास बातें (Interesting Things of New Parliament)

  • नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है. संसद का नवनिर्मित भवन भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं, संवैधानिक मूल्यों को समृद्ध करने के उद्देश्य से बनाया गया है.
  • नया ससंद भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो सदस्यों को अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करने में मदद करेगा.
  • 19 सितंबर 2023 को नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के 795 सदस्य (लोकलभा 545 और राज्यसभा 250) ग्रुप फोटो खिंचवाएंगे.
  • नई संसद भवन का बहुचर्चित विषय यह रहा कि, संसद में पुरुष कर्मचारी गुलाबी कमल फूल के प्रिंट वाली क्रीम कलर वाली जैकेट और खाकी पैंट पहनेंगे और महिला अधिकारी गुलाबी साड़ी के साथ कमल प्रिंट वाली कोट पहनेंगी. यह ड्रेस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार की गई है.
  • गणेश चतुर्थी यानी मंगलवार 19 सितंबर 2023 को नई संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो जाएगी.
  • एक साल में आमतौर पर तीन सत्र (बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र) होते हैं. लेकिन नई संसद के लिए इस बार सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. ऐसे में इस विशेष सत्र में कुछ विशेष होने की भी संभावना है.
  • नया संसद भवन 65,000 वर्ग मीटक क्षेत्रफल में बना शानदार भवन है, जो भारत में आर्किटेक्चर चमत्कार का प्रतीक भी है.
  •  नई संसद भवन के निर्माण में लगभग 970 करोड़ रुपये की लागत आई है.

ये भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 2023: हरतालिका तीज के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, जानें 7 दिनों में आने वाले महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author