IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सिलेक्ट की गई टीम पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

1 min read

[ad_1]

Rohit Sharma On Indian Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम के कप्तान की भूमिका में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल होंगे. वहीं, इसके अलावा रवि अश्विन की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है. जबकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पहले 2 मैच में नहीं होंगे. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड के एलान के बाद रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी.

रोहित शर्मा ने टीम चयन के बाद क्या कहा?

रोहित शर्मा ने कहा कि हम अपना बेस्ट दे रहे हैं. हमारी कोशिश है कि सबकों अवसर मिले. क्योंकि हम जानते हैं कि अगर एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ खेलते रहेंगे तो बेंच स्ट्रेंथ नहीं बना पाएंगे. साथ ही भारतीय कप्तान ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप में 11 मुकाबले खेलने हैं, हमें इस बात का ख्याल रखना होगा. दरअसल, रोहित शर्मा का मानना है कि मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौके मिले.

तीसरे मैच में वापसी करेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के पहले 2 मैचों में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. जबकि इस सीरीज के तीसरे में रोहित शर्मा वापसी करेंगे. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले 2 मैचों ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी नहीं होंगे. लेकिन अगर वह फिट हो जाते हैं तो तीसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल पूरी तरह फिट नहीं है. इस कारण वह श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: आर अश्विन के लिए खुला वर्ल्ड कप का दरवाजा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में साबित करना होगा दम

Asia Cup 2023: वाशिंगटन सुंदर ने महज 15 ओवर फील्डिंग कर टीम इंडिया को बनाया चैंपियन! सोशल मीडिया पर आए ये रिएक्शन

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author