IND vs SL Asia Cup 2023 Final Live: खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी रोहित शर्मा की टीम

1 min read

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. दोनों टीमों की नज़र खिताब नाम करने पर होगी. श्रीलंकाई टीम को मेजबान होने का फायदा मिलेगा. वहीं टीम इंडिया को फाइनल के लिए प्लेइंग 11 तय करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा. हालांकि कोलंबो की किसी भी वक्त हो जाने बारिश दोनों टीमों का खेल भी बिगाड़ सकती है. राहत की बात है कि रविवार सुबह से कोलंबो का आसमान साफ है और बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या अक्षर पटेल का चोटिल होना है. अक्षर के बाहर होने की वजह से भारत को प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ी को जगह देनी पड़ सकती है जो कि एक दिन पहले ही श्रीलंका पहुंचा है. वॉशिंगटन सुंदर के लिए फाइनल में खुद को साबित करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है तो फिर टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी में परफॉर्म नहीं कर पाना भी भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसकी वजह से भारत की बल्लेबाजी में डेप्थ की कमी नज़र आ रही है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को बल्लेबाजी में डेप्थ नहीं होने की वजह से हार का सामना करना पड़ा. निचले क्रम के बल्लेबाज भी उम्मीद के मुताबित नहीं खेल रहे हैं. भारत को अगर खिताब जीतना है कि इस मामले में काफी सुधार करने की जरूरत है.</p>
<p style="text-align: justify;">जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की अगुवाई में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नज़र आ रहा है. भारत फाइनल के लिए प्लेइंग 11 में भी बदलाव करेगा. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव की वापसी तय मानी जा रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत की प्लेइंग 11:</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रात बुमराह और मोहम्मद सिराज</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत की प्लेइंग 11:</strong> पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, सहान अराचिगे, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना</p>

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author