RR Kabel का आईपीओ आवेदन के आखिरी दिन 18.69 गुना सब्क्रासइब होकर हुआ बंद, 26 सितंबर को लिस्टिंग

1 min read

[ad_1]

RR Kabel IPO Update: वायर एंड केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आरआर काबेल (RR Kabel) का आईपीओ (IPO) कुल 18.69 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. आईपीओ को संस्थागत निवेशकों को जबरदस्त रेस्पांस मिला है. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 52.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है तो रिटेल निवेशकों का कोटा केवल 2.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

बीएसई डेटा के मुताबिक आरआर काबेल के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए 37,72,137 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे. जबकि कुल 19,71,19,622 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कोटा कुल 52,26 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 28,29,102 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 3,74,30,694 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कोटा 13.23 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 66,01,237 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 1,40,38,192 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये 2.13 सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 2.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

आरआर काबेल का आईपीओ 13 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक के लिए खुला था. कंपनी ने 983 से 1035 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1964 करोड़ रुपये जुटाये हैं.  26 सितंबर को आरआर काबेल की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में आरआर काबेल  का आईपीओ 118 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि स्टॉक 1150 रुपये के करीब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है. 

आरआर काबेल आईपीओ में 180 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किया गया है. 1.72 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत कंपनी के प्रमोटर और उसके इंवेस्टर टीपीजी (TPG) बेच रही है. टीपीजी एशिया के पास कंपनी में 16.67 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी में प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग करीब 66.42 फीसदी है.  RR Kabel इलेक्ट्रिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी आर आर ग्लोबल की सब्सिडियरी है जिसकी लगभग 90 देशों में मौजूदगी है. कंपनी वायर एंड केबल्स के अलावा इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती है जिसमें पंखे, लाइट्स स्विच शामिल है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 29.1 फीसदी के उछाल के साथ 1597.3 करोड़ रुपये रहा है. जबकि मुनाफे में 310 फीसदी का उछाल आया है और ये 74.3 करोड़ रुपये रहा है.

ये भी पढ़ें 

Tata Steel Update: टाटा स्टील को ब्रिटेन की सरकार देगी 500 मिलियन पाउंड की मदद, पोर्ट टालबोट प्रोजेक्ट को किया जाएगा कार्बन मुक्त

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author