Virendra Sehwag: इंडिया नाम पर विवाद क्रिकेट तक पहुंचा, सहवाग की मांग- खिलाड़ियों की छाती पर…

1 min read

[ad_1]

Virendra Sehwag On India Name: भारत बनाम इंडिया का मसला लगातार चल रहा है. सोशल मीडिया पर भारत बनाम इंडिया लगातार टॉप ट्रेंडिंग में है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भारत बनाम इंडिया विवाद पर अपनी बात रखी है. दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि इस वर्ल्ड कप में हम विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा के लिए चीयर करेंगे.

वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?

वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए, क्योंकि हमारे दिलों में भारत है. वहीं, इस ट्वीट में वीरेन्द्र सहवाग ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को टैग किया है. इसके अलावा वीरेन्द्र सहवाग कई ट्वीट और ट्वीट के रिप्लाई में इंडिया की जगह भारत नाम का समर्थन कर चुके हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीरेन्द्र सहवाग का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का हुआ एलान

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को जगह मिली है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगा श्रीलंका, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India World Cup Squad 2023: रोहित शर्मा का पुराना ट्वीट वायरल, 2011 में नहीं मिली थी जगह, अब संभालेंगे टीम की कमान



[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author