‘कबाड़’ बन चुका है एप्पल का ये फोन, कंपनी ने Obsolete लिस्ट में जोड़ा

1 min read

[ad_1]

Apple Obsolete List: अगर आप भी ए्प्पल का iPhone 6 Plus यूज कर रहे हों तो ये आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, कंपनी ने इस फोन को obsolete गैजेट्स की लिस्ट में जोड़ दिया है. इस लिस्ट में जुड़ने का मतलब है कि कंपनी इस प्रोडक्ट को किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं देगी. आईफोन 6 प्लस के लिए अब न तो कोई हार्डवेयर उपलब्ध होगा और न ही इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर उपलब्ध होगा. 

iPhone 6 Plus को ऑब्सोलेट लिस्ट में जोड़ने के अलावा एप्पल ने iPad Mini 4 को विंटेज लिस्ट में जोड़ दिया है. आसान शब्दों में कहें तो जिन भी यूजर्स के पास ये दोनों फोन हैं, तो खराब होने पर इनके पार्ट्स मिलने मुश्किल हो जाएंगे. हालांकि विंटेज Obsolete होने से पहले की स्टेज है. इसलिए iPad Mini के लिए यूजर अभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट प्राप्त कर सकेंगे. 

Obsolete और विंटेज में क्या है अंतर

एप्पल जिन प्रोडक्ट्स को अपने Obsolete लिस्ट या Vintage लिस्ट में जोड़ती है, उन प्रोडक्ट्स की आगे कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है. इन प्रोडक्ट्स की लाइफ स्पैन खत्म कर दी जाती है. अगर गलती से ये डिवाइस खराब हो जाते हैं तो यूजर फोन को एप्पल के सर्विस सेंटर पर नहीं ठीक करा पाएंगे. 

प्रोडक्ट को विंटेज तब माना जाता है, जब कंपनी उन्हें 5 साल से ज्यादा और 7 साल से कम समय पहले बिक्री के लिए बंद कर दे. इसके अलावा ऑब्सोलेट तब माना जाता है, जब कंपनी फोन को 7 साल से ज्यादा समय पहले बिक्री के लिए बंद कर दे. 

अब Obsolete लिस्ट में कुल 14 डिवाइस 

  • iPhone
  • iPhone 3G (China mainland) 8GB
  • iPhone 3G 8GB
  • iPhone 3GS (China mainland)
  • iPhone 3GS 8GB 
  • iPhone 3GS 16GB, 32GB
  • iPhone 4 CDMA
  • iPhone 4 CDMA (8GB)
  • iPhone 4 16GB, 32GB
  • iPhone 4 GSM (8GB)
  • iPhone 4S
  • iPhone 4S (8GB)
  • iPhone 5C
  • iPhone 6 Plus

यह भी पढ़ें:-

अब Deepfake पहचानना होगा आसान! Meta करने जा रही ये बड़ा बदलाव 

[ad_2]

Source link

You May Also Like

More From Author